कोरोना की तीसरी लहर के लिए DSGMC कर रही इंतजाम, हरमीत कालका बोले- स्थिति से निपटने के लिए हैं तैयार

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी […]

dainiksaveratimes

December 30, 2021

National

1 min

zeenews

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरमीत सिंह कालका ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए DSGMC द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके पास 120 बेड का इंतजाम है, इसके साथ ही आईसीयू और इमरजेंसी का इंतजाम किया गया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर में कमेटी द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर हर तरह से संभव मदद की गई थी और इस बार अगर कोई ऐसी स्थिति आती है, तो उससे निपटने के लिए वह तैयार हैं।

Related Topics

Related News

More Loader