BlackBerry यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस तारीख से बंद हो जाएगी स्मार्टफोन की सर्विस, जल्द कर लें डेटा बैकअप
एक समय ऐासा था जब iPhone और Andriod स्मार्टफोन से ज्यादा पॉपुलर BlackBerry के स्मार्टफोन्स हुआ करते थे लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जैसे-जैसे कंपनी की पॉपुलेरिटी खत्म हो रही है उसे देखते हुए कंपनी ने ये ऐलान किया है कि वह अपने सभी Classic स्मार्टफोन मॉडल्स का […]
एक समय ऐासा था जब iPhone और Andriod स्मार्टफोन से ज्यादा पॉपुलर BlackBerry के स्मार्टफोन्स हुआ करते थे लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जैसे-जैसे कंपनी की पॉपुलेरिटी खत्म हो रही है उसे देखते हुए कंपनी ने ये ऐलान किया है कि वह अपने सभी Classic स्मार्टफोन मॉडल्स का सपोर्ट बंद कर देगी। तो अगर आप भी ब्लैकबेरी का फोन का इस्तेमाल करते हैं तो जानिए अब आपको क्या करना होगा।
पहले आपको बता दें कि कंपनी Classic स्मार्टफोन मॉडल्स का सपोर्ट बंद करने जा रही है यानि कि जो भी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे थे वह अब इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि जो भी यूजर्स BlackBerry OS या फिर BB10 OS का इस्तेमाल करते हैं वह अब डिवाइस पर कॉलिंग, डाटा एक्सेस, एसएमएस व फिर इमरजेंसी जैसी सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यानि कि यह पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
4 जनवरी को बंद होगा सपोर्ट
आपको बता दें कि स्मार्टफोन पर यह सपोर्ट 4 जनवरी को बंद हो जाएगी। हालांकि ये नया नियम सिर्फ क्लासिक स्मार्टफोन पर होगा। यानि जो यूजर्स BlackBerry के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं वह आज भी इसका उपयोग कर पाए
जल्द कर लें डेटा बैकअप
वहीं अब क्लासिक मोबाइल फोन के सपोर्ट को बंद होने में केवल 1 ही दिन बचा है ऐसे में जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपने डेटा का बैकअप कर लें ताकि आप जब नया फोन लें तो आपको कोई परेशानी ना हो।