पंजाब के वाकये पर केंद्रीय मंत्री Narendra Tomar ने कहा, कांग्रेस को देश से मांगनी चाहिए माफी

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार को लेनी चाहिए। इस चूक से यह प्रतीत होता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके लिए […]

dainiksaveratimes

January 5, 2022

National

1 min

zeenews

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है, जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार को लेनी चाहिए। इस चूक से यह प्रतीत होता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, हमारा संघीय ढांचा है, इसलिए उनकी सुरक्षा में चूक किसी के भी द्वारा हो, यह बहुत ही निंदनीय है। कांग्रेस कोई भी विषय रहे, उसे हमेशा हानि-लाभ और राजनीति से जोड़कर देखती है, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, इसमें भी कांग्रेस की बदनीयती नजर आती है, जिसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगना चाहिए। तोमर ने कहा कि पीएम की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, जो उसे निभाना चाहिए थी। राज्य सरकार की चूक के कारण के कारण यह परिस्थिति बनी है, इसलिए उसे कोई भी माफ नहीं करेगा। आज राज्य सरकार के कारण पंजाब का बड़ा नुकसान हुआ है और पंजाब की गरिमा भी धूमिल हुई है। 

Related Topics

Related News

More Loader