Corona: मलेशिया में corona के 3214 नए मामले

मलेशिया में कोरोना वायरस के 3,214 नए मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही यहां इस संक्रमण से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28, 36,159 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार तक दर्ज किए गए नए मामलों में से, 406 विदेशों से आए हुए […]

dainiksaveratimes

January 25, 2022

International

1 min

zeenews

मलेशिया में कोरोना वायरस के 3,214 नए मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही यहां इस संक्रमण से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28, 36,159 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार तक दर्ज किए गए नए मामलों में से, 406 विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है। वहीं 2,808 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को यहां इस संक्रमण से 10 मौतों की मौत हुयी, जिसके कारण इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,902 हो गई। मंत्रालय के अनुसार, 3,116 नए लोगों के स्वस्थ होने विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे गयी। देश में अब तक 27, 59,049 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इस समय देश में कोरोना 45,208 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 146 को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है। वहीं 65 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

Related Topics

Related News

More Loader