Lata Mangeshkar funeral: नमन और दुआओं से दी गई लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीरें

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का कल निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि पूरा देश दुखी है। रविवार के दिन मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम के समय राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे बहुत सारी बॉलीवुड हस्तिया शामिल हुई। इस […]

dainiksaveratimes

February 7, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का कल निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि पूरा देश दुखी है। रविवार के दिन मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम के समय राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे बहुत सारी बॉलीवुड हस्तिया शामिल हुई। इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे।  
शाहरुख और पूजा ने एक साथ दो तरीकों से कैसे लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि इसकी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान दोनों हाथों को फैलाए इस्लामिक रीति-रिवाजों से लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते हुए नजर आए है. वहीं पूजा ददलानी हाथ जोड़कर नमन करती दिख रही हैं.
लता मंगेशकर के लिए दुआ पढ़ते हुए शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के हाथों में एक फूलों का हार है. शाहरुख पहले लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूलों का हार चढ़ाते हैं और फिर लता दीदी की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ते हैं और उन पर फूंक मारते हुए भी देखे जा सकते हैं.
इतना ही नहीं शाहरुख लता जी के लिए दुआ मांगने के बाद उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आए. वहीं, शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी हाथों को जोड़कर स्वर कोकिला को नमन करती हुई दिखाई दीं.
पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी विदाई
शाहरुख के साथ ही पीएम मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, श्रद्धा कपूर, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर सहित बॉलीवुड के तमाम दिग्गत सितारे भी लता दी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें विदाई दी.

Related Topics

Related News

More Loader