US विमानन रूस भारत मार्ग ‘United Airlines’ ने रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया बंद

‘यूनाइटेड एयरलाइन्स’ ने बुधवार को कहा कि उसने अमेरिका से मुंबई और दिल्ली आने-जाने वाले अपने विमानों के लिए रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है। विमानन कम्पनी के एक प्रवक्ता ने इस कदम को ‘‘अस्थायी’’ बताया। हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने भी  दिल्ली और न्यूयॉर्क के […]

dainiksaveratimes

March 2, 2022

International

1 min

zeenews

‘यूनाइटेड एयरलाइन्स’ ने बुधवार को कहा कि उसने अमेरिका से मुंबई और दिल्ली आने-जाने वाले अपने विमानों के लिए रूसी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है। विमानन कम्पनी के एक प्रवक्ता ने इस कदम को ‘‘अस्थायी’’ बताया। हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ ने भी  दिल्ली और न्यूयॉर्क के बीच आने-जाने वाले अपने विमानों के लिए दक्षिणी रूस के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है। गौरतलब है कि यह कदम 24 फरवरी से रूस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू करने के बाद उठाया गया है। रूस के इस कदम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की जा रही है और उस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।

Related Topics

Related News

More Loader