Realme आज लॉन्च करेगा C35 स्मार्टफोन, मिलेंगे जबदरस्त फीचर्स, कीमत महज 13,350

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। आज भी कंपनी द्वारा एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। ये स्मार्टफोन आईफोन की लुक जैसा है तो चलिए आपको इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।  मिलेंगे ये फीचर्स  – इसमें आपको हैंडसेट […]

dainiksaveratimes

March 7, 2022

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। आज भी कंपनी द्वारा एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। ये स्मार्टफोन आईफोन की लुक जैसा है तो चलिए आपको इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। 


मिलेंगे ये फीचर्स 




– इसमें आपको हैंडसेट 5000mAh बैटरी मिलेगी


– साथ ही ये  50MP के AI कैमरा के साथ आता है 


– इसमें आपको ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा


– डुअल सिम को करता है सपोर्ट


– इसमें आपको 6.6-inch की Full HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है


– octa-core Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है


– इसमें आपको 6GB तक RAM भी मिलेगी 


– हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है 


– इसमें आपको मैक्रो लेंस और पोर्टरेट कैमरा लेंस भी मिलेगा 


– स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB तक स्टोरेज है


– कंपनी ने इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है


ये होगी कीमत 

वहीं स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ये आपको लगभग 13,350 रूपए की कीमत में मिलेगा। 

Related Topics

Related News

More Loader