Bulgarian की police ने पूर्व prime minister को हिरासत में लिया

बुल्गारिया के पूर्व प्रधानमंत्री और जीईआरबी पार्टी के नेता बॉयको बोरिसोव को बड़े पुलिस अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया है। बुल्गारिया के राष्ट्रीय रेडियों ने गृह मंत्रलाय के हवाले से गुरूवार को यह रिपोर्ट दी है। रेडियों के अनुसार इस दौरान जीईआरबी पार्टी के कई अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया […]

dainiksaveratimes

March 18, 2022

International

1 min

zeenews

बुल्गारिया के पूर्व प्रधानमंत्री और जीईआरबी पार्टी के नेता बॉयको बोरिसोव को बड़े पुलिस अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया है। बुल्गारिया के राष्ट्रीय रेडियों ने गृह मंत्रलाय के हवाले से गुरूवार को यह रिपोर्ट दी है। रेडियों के अनुसार इस दौरान जीईआरबी पार्टी के कई अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया है। रेडियों की रिपोर्ट के अनुसार यह पुलिस अभियान बुल्गारिया में यूरोपीय धन के दुरुपयोग के 120 से अधिक मामलों की जांच से संबंधित है।

Related Topics

Related News

More Loader