IND vs AFG: अफगानिस्तान 2022 में भारत के खिलाफ खेलेगा वनडे मैच, मार्च में होगी तीन मैचों की सीरीज

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने अगले दो वर्षों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) शेड्यूल के अनुसार मार्च 2022 में भारत के खिलाफ भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय टीम अब से दो साल की अवधि के दौरान घर और घर से […]

dainiksaveratimes

December 14, 2021

Sports

1 min

zeenews

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने अगले दो वर्षों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) शेड्यूल के अनुसार मार्च 2022 में भारत के खिलाफ भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय टीम अब से दो साल की अवधि के दौरान घर और घर से बाहर 11 वनडे, चार टी-20 आई और दो टेस्ट श्रृंखलाएं खेलेगी। कुल मिलाकर अफगानिस्तान 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा, जिसमें 37 वनडे, 12 टी-20 आई और तीन टेस्ट मैच शामिल हैं।


अगले दो वर्षों में अफगानिस्तान 2022 में एशिया कप और फिर इसी वर्ष आईसीसी टी-20 विश्व कप, इसके बाद एशिया कप और 2023 में आईसीसी वनडे विश्व कप खेलेगा। इसी तरह अफगानिस्तान अगले वर्ष की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से करेगा, जबकि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ तीनों प्रारुपों (वनडे, टी-20, टेस्ट) की सीरीज के साथ साल का अंत करेगा। 


एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अगर हम सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट प्रारुप की तुलना करते हैं तो यह स्पष्ट रुप से दर्शाता है कि अफगानिस्तान का ध्यान खेल के छोटे प्रारुपों पर होगा। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि अफगानिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग में सात वनडे सीरीज खेलेगा, साथ ही एशिया कप 2022 (टी 20 प्रारुप), आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023 (वनडे प्रारुप) और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 जैसे चार प्रमुख सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों में भाग लेगा, छोटे प्रारुपों पर हमारा ज्यादा फोकस रहेगा। 

 

Related Topics

Related News

More Loader