Punjab National Bank में एक और लोन फ्रॉड का मामला आया सामने
पंजाब नेशनल बैंक में एक और लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह लोन फ्रॉड 2060 करोड़ रुपए का है. बैंक ने सोमवार 15 मार्च को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी. बैंक ने कहा कि वह निर्धारित नियमों के तहत पहले ही इसके […]
पंजाब नेशनल बैंक में एक और लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह लोन फ्रॉड 2060 करोड़ रुपए का है. बैंक ने सोमवार 15 मार्च को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी. बैंक ने कहा कि वह निर्धारित नियमों के तहत पहले ही इसके लिए 824.1 रुपये का प्रावधान कर चुका है. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पाए जाने की सूचना RBI को भेजी जा रही है. बैंक पहले ही निर्धारित मानदंडों के अनुसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है. ” मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 35.90 रुपये के भाव पर बंद हुए.