पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का “महामारी रोधी हैंडबुक” संस्करण-2.0
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक का “महामारी रोधी हैंडबुक” संस्करण-2.0 13 दिसम्बर को जारी किया गया। बताया जाता है कि पुराने संस्करण की तुलना में वैक्सीन लगाने, सीमा शुल्क प्रवेश आवश्यकताओं, विमान टिकट की बुकिंग, रवाना होने से पहले का टेस्ट, शीतकालीन ओलंपिक के दौरान बंद प्रबंध, यातायात, खान-पान, न्यूक्लिक एसिड डिटेक्शन, स्वास्थ्य निगरानी […]
पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और शीतकालीन पैरालंपिक का “महामारी रोधी हैंडबुक” संस्करण-2.0 13 दिसम्बर को जारी किया गया। बताया जाता है कि पुराने संस्करण की तुलना में वैक्सीन लगाने, सीमा शुल्क प्रवेश आवश्यकताओं, विमान टिकट की बुकिंग, रवाना होने से पहले का टेस्ट, शीतकालीन ओलंपिक के दौरान बंद प्रबंध, यातायात, खान-पान, न्यूक्लिक एसिड डिटेक्शन, स्वास्थ्य निगरानी जैसे क्षेत्रों में और विस्तृत जानकारी दी गयी है। जिनमें निम्न विषय शामिल हैः
कोविड-19 महामारी की स्थिति में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की आयोजन कमेटी ने एथलीटों के खिलाफ महामारी रोधी नीति बनायी है और एथलीटों से टीके लगाने को कहा है। एथलीटों या अधिकारियों को चिकित्सा कारणों से टीकाकरण में छूट मिल सकती है, लेकिन चर्चा करने के बाद तय किया जा सकेगा।
चीन पहुंचने वाले विमान का गंतव्य पेइचिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होना चाहिए। चीन देश-विदेश की विमान कंपनियों के पेइचिंग कैपिटल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में आने-जाने वाली अस्थायी व्यवस्था को प्रोत्साहित करता है। चार्टर विमान या अस्थायी विमान सूचनाओं को कम से कम 20 कार्य दिनों से पहले चीन की संबंधित प्रबंध संस्थाओं के समक्ष पेश करना होगा।
पहले संक्रमित व्यक्तियों को चीन में प्रवेश करने से पूर्व कम से कम 8 कार्य दिनों से पहले पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक की आयोजन कमेटी को संबंधित सामग्री देनी होगी और उड़ान भरने से पहले 96 घंटों में दोबारा न्यूक्लिक एसिड टेस्ट करना होगा।
शीतकालीन ओलंपिक में शामिल होने वाले सभी संगठनों ने कोविड-19 संपर्क अधिकारी तय किये हैं, जिनका कर्तव्य संबंधित कार्य का प्रबंध करना और चीन में आने वाले एथलीटों और पदाधिकारियों को मदद देना है।
शीतकालीन ओलंपिक के दौरान, अभ्यास करने से पहले, प्रतियोगिता हॉलों, शीतकालीन ओलंपिक गांव में प्रवेश करने से पहले इन्फ्रारेड बॉडी तापमान की जांच करनी होगी।
शीतकालीन ओलंपिक की सेवा करने आदि संबंधित चीनी कर्मचारियों को शीतकालीन ओलंपिक के शुरू होने से पहले 14 दिन तक बंद क्षेत्रों में रहना चाहिए। साथ ही 14 दिन पहले टीकाकरण पूरा हो जाना चाहिए।
अस्पतालों या अलगाव स्थानों में अंग्रेजी भाषा में सेवा उपलब्ध रहेगी, जहां रोजाना तीन बार खाना मिलेगा। एथलीटों के अपने कमरों में अभ्यास करने के उपकरण स्थापित करने की मांग को भी पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)