दाढ़ी वाले बयान ट्विटर पर Bharti Singh का विरोध, कॉमेडियन ने खुद लाइव आकर कहा ‘Sorry’
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। दरअसल, उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दाढ़ी-मूछ को लेकर कॉमेडी करती है लेकिन उनका यह विवादित बयान कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और ट्वीटर पर उनका विरोध शुरू हो गया है। भारती के बयान को आपत्तिजनक बताते […]
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। दरअसल, उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो दाढ़ी-मूछ को लेकर कॉमेडी करती है लेकिन उनका यह विवादित बयान कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और ट्वीटर पर उनका विरोध शुरू हो गया है। भारती के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए लोगों ने उन्हें मर्यादा में रहने तक की हिदायत दे डाली। इसके बाद भारती सिंह ने खुद लाइव आकर लोगों से माफी मांगी।
दरअसल, भारती ने टीवी शो के दौरान कहा कि दाढ़ी और मूंछ क्यों नहीं रखनी चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी को मुंह में लगाएं तो सेंवई का टेस्ट आता है। उन्होंने कहा कि उसके कई साथियों की शादी हो चुकी है और वह अब दाढ़ी-मूंछ से जुएं निकालने में लगी हुई है। इस टर्मिनोलॉजी पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
जब मामला ज्यादा गंभीर हो गया तो भारती सिंह ने खुद लाइव आकर कहा, “एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। मैं पिछले 2 दिनों से एक वीडियो बार-बार देख रही हूं। मुझे मैसेज भी आ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूछ को लेकर मजाक उड़ाया है। मैं आपको भी विनती करूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो। ने उस वीडियो में कहीं भी, किसी भी धर्म-जाति के लोगों के बारे में नहीं बोला। मैंने ना ही किसी पंजाबी के बारे बोला कि दाढ़ी-मूछों के साथ क्या मुश्किल होती है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं एक जेन्यून बात कर रही थी, मैं अपनी सहेली के साथ कॉमेडी कर रही थी। मैं खुद पंजाबी हूं और अमृतसर में पैदा हूं। मैं पंजाब का पूरा मान रखूंगी और मुझे मान है कि मैं पंजाबी हूं।” उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं कॉमेडी करती हूं लोगो को खुश करने के लिए ना की किसी का दिल दुखने के लिए अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना… आपकी बहन समझ के ”