‘Bigg Boss15 ’: तेजस्वी प्रकाश और Karan Kundra फिर से आपस में भिड़े
‘बिग बॉस 15’ की जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक टास्क के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो के आगामी एपिसोड में, तेजस्वी को एक टास्क के दौरान करण से यह कहते हुए सुना गया कि ‘कमजोरो की निशानी’। अभी यह […]
‘बिग बॉस 15’ की जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच एक टास्क के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो के आगामी एपिसोड में, तेजस्वी को एक टास्क के दौरान करण से यह कहते हुए सुना गया कि ‘कमजोरो की निशानी’। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टास्क किस बारे में है और टेलीविजन अभिनेत्री ने ऐसा दावा क्यों किया?
इससे करण वास्तव में नाराज हो गए, जिन्हें बाद में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘मेरे पीछे पीछे मत खेला कर .. चुप रहो जो तू हरकतें करती फिरती है, पूरी दुनिया देख रही है।’’ अपने बचाव में तेजस्वी ने कहा, ‘‘मैंने एक लाइन बोली, इतनी जली तेरी।’’ उन्होंने कहा, ‘अगर हिम्मत है तो खड़े होकर बातचीत खत्म कर दो।’
इसके बाद लड़ाई शुरू हो गई, तब करण ने कहा, ‘‘अपनी शक्ल देख तू कुछ भी नहीं है, लेकिन यहां पर संभाल कर। तेरा सगा कौन है, तू ये भी तय नहीं कर पाई।’’ यह सब सुनकर तेजस्वी फूट-फूट कर रोने लगी और घरवालों से कहती हैं, ‘अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसे कौन बात करता है। अब बस मेरा हो गया है।’