Booster Dose: आज से लगेगी वैक्सीन की तीसरी डोज, भारत सरकार ने किया स्पष्ट कौन-कौन करवा सकेगा टीकाकरण
नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में संक्रमण के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार भी अलर्ट हो चुकी है। जिसके चलते वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी से बढ़ा दी गई है। इस बीच आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, […]
![](https://s3images.zee5.com/wp-content/uploads/2022/01/164178892855.jpg)
नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में संक्रमण के ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार भी अलर्ट हो चुकी है। जिसके चलते वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी से बढ़ा दी गई है। इस बीच आज से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity है, उनको वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी।
जानिए वैक्सीन के बारे में खास
वहीं, भारत सरकार द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि बूस्टर डोज उन लोगों को ही लगेगी जिन्हें वैक्सीन की पहली दो खुराक मिल चुकी हैं। मतलब अगर आपको कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं तो बूस्टर भी कोविशील्ड की ही लगने वाली है।
अगर आप भी बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं तो आपको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले लगी होनी चाहिए। अगर 9 महीने से कम हुआ है तो बूस्टर डोज अभी नहीं लगेगी।
दोबारा नहीं पड़ेगी रजिस्ट्रेशन की जरुरत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बूस्टर डोज या फिर प्रीकॉशन डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि Cowin ऐप पर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। दरअसल, ऐप पर थर्ड डोज को लेकर एक अलग फीचर भी जोड़ दिया गया है, जिसके जरिए आप आसानी से अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। दूसरे ऑप्शन की बात करें तो आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवा सकते हैं।