Breaking : Apple ने A15 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G iPhone

एप्पल ने A15 Bionic चिपसेट के साथ नया आईफोन SE 2022 लॉन्च कर दिया है. इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन चिपसेट के मामले में इसके काफी बड़ा एडिशन हुआ है. स्मार्टफोन वहीं पुराने आईफोन SE 2020 डिजाइन के साथ आता है. इसमें छोटा डिस्प्ले दिया गया है, जो मोटे बेजल […]

dainiksaveratimes

March 9, 2022

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

एप्पल ने A15 Bionic चिपसेट के साथ नया आईफोन SE 2022 लॉन्च कर दिया है. इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन चिपसेट के मामले में इसके काफी बड़ा एडिशन हुआ है. स्मार्टफोन वहीं पुराने आईफोन SE 2020 डिजाइन के साथ आता है. इसमें छोटा डिस्प्ले दिया गया है, जो मोटे बेजल के साथ आता है. फोन में होम बटन मिलती है. सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा वाला यह फोन कंपनी का नया अफोर्डेबल आईफोन SE है, जिसमें 5G सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही यह लेटेस्ट iOS पर काम करता है.  ऐपल ने आईफोन SE 3 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है. ग्लोबल मार्केट में यह डिवाइस  429 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं भारत में इसकी कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है. इसके आप 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. हैंडसेट मिडनाइट, स्टारलाईट और रैड में उपलब्ध होगा। 

Related Topics

Related News

More Loader