इस वर्ष चीन के छह उड़ान मिशन हैं
चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय ने 17 अप्रैल को दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर चीनी अंतरिक्ष स्टेशन की निर्माण प्रगति से अवगत करवाया। चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के निदेशक हाओ छुन ने कहा कि योजना और बंदोबस्त के अनुसार, साल 2022 में चीन के 6 उड़ान मिशन होंगे, और अंतरिक्ष स्टेशन के […]
चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय ने 17 अप्रैल को दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर चीनी अंतरिक्ष स्टेशन की निर्माण प्रगति से अवगत करवाया। चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के निदेशक हाओ छुन ने कहा कि योजना और बंदोबस्त के अनुसार, साल 2022 में चीन के 6 उड़ान मिशन होंगे, और अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण को पूरा करेगा।
हाओ छुन के मुताबिक ये छह मिशन इस प्रकार हैं-
मई में थ्येनचो-4 मालवाहक अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा;
जून में शनचो-14 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा, और 3 अंतरिक्ष यात्री मुख्य केबिन में प्रवेश कर अंतरिक्ष में छह महीने तक ठहरेंगे;
जून में शनचो-14 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा, और 3 अंतरिक्ष यात्री मुख्य केबिन में प्रवेश कर अंतरिक्ष में छह महीने तक ठहरेंगे;
जुलाई में अंतरिक्ष स्टेशन का वनथ्येन प्रायोगिक केबिन लॉन्च किया जाएगा और थ्येन-ह मुख्य केबिन के साथ डॉक किया जाएगा;
अक्तूबर में मंगथ्येन प्रायोगिक केबिन का प्रक्षेपण कर मुख्य केबिन के साथ जोड़ा जाएगा, फिर अंतरिक्ष के तीनों केबिन“टी”आकार वाली बुनियादी संरचना बनाकर चीनी अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण पूरा किया जाएगा;
थ्येनचो-5 मालवाहक अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा;
इसके बाद शनचो-15 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा। इस अंतरिक्ष यान में तीन अंतरिक्ष यात्री होंगे, और वे शनचो-14 के तीन अंतरिक्ष यात्रियों का स्थान लेकर अंतरिक्ष में 6 महीने तक काम करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)