Christian Eriksen सात महीने बाद करेंगे मैदान पर वापसी

लंदन: यूरोपीय चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण सात महीने तक खेल से दूर रहे डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिये तैयार हैं। एरिक्सन पिछले साल 12 जून को डेनमार्क और फिनलैंड के बीच […]

dainiksaveratimes

January 31, 2022

Sports

1 min

zeenews

लंदन: यूरोपीय चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण सात महीने तक खेल से दूर रहे डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिये तैयार हैं।


एरिक्सन पिछले साल 12 जून को डेनमार्क और फिनलैंड के बीच कोपेनहेगेन में खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान पर गिर गये थे। उन्होंने बाद में कहा था कि पांच मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे। वह मृतप्राय हो रखे थे। डेनमार्क के प्लेमेकर ने इस हादसे से उबरने के बाद लंदन के क्लब ब्रेंटफोर्ड के साथ मई में समाप्त होने वाले सत्र तक अनुबंध किया। इससे पहले वह ईपीएल में टोटेनहैम की तरफ से खेल चुके हैं जिसके बाद वह इटली के इंटर मिलान क्लब से जुड़ गये थे।


ब्रेंटफोर्ड के मैनेजर थामस फ्रैंक इससे पहले डेनमार्क की अंडर-17 टीम का कोच रहते हुए एरिक्सन को कोंचिंग दे चुके हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को ब्रेंटफोर्ड से जोड़ा है। उसने सात महीनों से टीम के साथ अभ्यास नहीं किया है लेकिन खुद अच्छी तैयारी की। वह फिट है लेकिन उसे मैच फिट कराने की जरूरत पड़ेगी।’’ 

Related Topics

Related News

More Loader