RPN Singh के Congress छोड़ने पर बोले CM Gehlot- कुछ नेताओं का पार्टी छोड़ने से नहीं पड़ता कोई फर्क
जयपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर सीएम गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इस देश में आंदोलन की तरह है और कुछ नेताओं के छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जाने वालों के फैसले का भी […]

उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में अशांति, तनाव व अविश्वास का माहौल है और तमाम केंद्रीय सरकारी एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं। गहलोत 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उत्तर प्रदेश और अन्य चार राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले कुछ नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इतना बड़ा संगठन है। कांग्रेस देश में एक आंदोलन की तरह है, इसका 135 साल का लंबा इतिहास है, यह समुद्र की तरह है, इसमें पहले भी कई बड़े-बड़े लोग गए और उन्हें वापस आना पड़ा। इसका इतिहास गवाह है।