दिल्लीः नगर निगम के बुलडोजर एक्शन पर बरसे CM Kejriwal, बोले- ये सही नहीं कर रही BJP, 63 लाख लोगों के उजड़ सकते हैं घर

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब पूरे दिल्ली में जारी है। इसी बीच आप सुप्रीमो केजरीवाल ने आज केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा इस कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हम देख रहे है कि भाजपा द्वारा […]

dainiksaveratimes

May 16, 2022

National

1 min

zeenews

नई दिल्लीः दिल्ली के जहांगीरपुरी से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब पूरे दिल्ली में जारी है। इसी बीच आप सुप्रीमो केजरीवाल ने आज केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा इस कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में हम देख रहे है कि भाजपा द्वारा नगर निगम की तरफ से दिल्ली में कई जगह बुलडोजर चलाया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगले कई महीनों तक बुल्डोजर चलाए जाएंगे। भाजपा कह रही है कि दिल्ली से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
63 लाख लोगों के उजड़ सकते है घर
केजरीवाल ने कहा कि हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ है। लेकिन जिस तरह बीजेपी अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए दिल्ली की सड़कों में बुलडोजर चलवाकर भय का माहौल बना रही है वो सही नहीं है। उन्होंने इसके 2 पहलू बताए। पहला ये कि 80% दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में आती है तो अब यह प्रश्न उठता है कि क्या अब 80% दिल्ली को तोड़ा जाएगा। दूसरा ये कि बिना किसी को मौका दिए हर कॉलोनी में बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिस तरह से भाजपा दिल्ली में लोगों के घर और दुकानें तोड़ रही है, वो सही नहीं है। हम इसके खिलाफ है। 63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। ये आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा।
अतिक्रमण की समस्या का हल निकालने का दिया आश्वासन
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने कहा था कच्चे कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा। इन्होंने यह भी वादा किया था कि जहां झुग्गी वहां मकान बनाकर दिए जाएंगे। अब चुनाव के बाद यह सब तोड़ने रहे है। केजरीवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद अतिक्रमण की समस्या का हल निकालेंगे। कच्ची कॉलोनियों को साफ-सुथरा मनाया जाएगा। साथ ही लोगों को उनका मालिकाना हक भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की इस कार्रवाई का सख्त विरोध करते है।

Related Topics

Related News

More Loader