सावधान……..! फिर लौट रहा कोरोना, XE वैरिएंट पर डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
नई दिल्लीः दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले लगभग 2 सालों से लगातार कोविड-19 के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. लगातार केस बढ़ने से भारत में भी चौथी लहर आने का भी अंदेशा भी लगाया […]

नई दिल्लीः दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले लगभग 2 सालों से लगातार कोविड-19 के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं. लगातार केस बढ़ने से भारत में भी चौथी लहर आने का भी अंदेशा भी लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं. इससे भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,058 हो गई है. बुधवार को बढ़ते कोविड -19 मामलों और नए वैरिएंट XE के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने नए मामलों पर निगरानी रखने की सलाह दी. मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना संबंधित गाइड लाइन का पालन करने और सावधानी बरतने की सलाह भी दी, क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। दिल्ली के IBS हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरोसर्जन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सचिन कंधारी के मुताबिक, नए वैरिएंट के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है. यह ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक तेजी से फैल सकता है, लेकिन डेल्टा जितना गंभीर नहीं होगा. हालांकि, कोविड मामले में उछाल न आए, इसके लिए सावधानी रखनी काफी जरूरी है.