International Women’s Day पर बोलीं Dr. Aparna Jaiswal- महिला दिवस तभी सफल जब बच्चियों की शिक्षा पर दिया जाएगा ध्यान

 नई दिल्लीः आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के कार्डियो विभाग की डॉ. अपर्णा जसवाल ने सभी महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला दिवस तभी मनाया जाएगा जब बच्चियों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ . अपर्णा ने दैनिक सवेरा से अपनी जर्नी भी साझा […]

dainiksaveratimes

March 8, 2022

National

1 min

zeenews

 नई दिल्लीः आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के कार्डियो विभाग की डॉ. अपर्णा जसवाल ने सभी महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला दिवस तभी मनाया जाएगा जब बच्चियों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ . अपर्णा ने दैनिक सवेरा से अपनी जर्नी भी साझा की। उन्होंने कहा की मेडिकल के फील्ड में और महिलाओं को आना चाहिए। खासतौर पर कार्डियो में भी महिलाओं को ज्यादा दिलचस्पी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत है की महिलाओं को एंपावर करने की। तकनीकी और मेडिकल के क्षेत्र में ज्यादा लड़कियों बढ़वा मिलना चाहिए।

Related Topics

Related News

More Loader