एशेज में हार के बाद इंग्लैंड के Chris Silverwood का इस्तीफा, बोले- अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं

लंदनः एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने भी पद छोड़ दिया था। सिल्वरवुड ने कहा ,‘‘ पिछले 2 साल काफी चुनौतीपूर्ण थे। मैने टीम के साथ अपने समय का […]

dainiksaveratimes

February 4, 2022

Sports

1 min

zeenews

लंदनः एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने भी पद छोड़ दिया था। सिल्वरवुड ने कहा ,‘‘ पिछले 2 साल काफी चुनौतीपूर्ण थे। मैने टीम के साथ अपने समय का पूरा मजा लिया।’’ उन्होंने कहा कि मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं। अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और कैरियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा।

Related Topics

Related News

More Loader