Europe : Baarle city के बेडरूमों से गुजरती है 2 देशों की सीमा, एक कदम चलते ही पहुंच जाओगे दूसरे देश में
अगर आपसे कोई कहे कि दो देशों की सीमा उसके घर के बीच से होकर गुजरती है, तो शायद पहली बार में आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन ये बात सच है. जी हां, यूरोप का बार्ले शहर एक ऐसी ही अनोखी जगह है जहां आप एक देश में नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे देश […]
अगर आपसे कोई कहे कि दो देशों की सीमा उसके घर के बीच से होकर गुजरती है, तो शायद पहली बार में आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन ये बात सच है. जी हां, यूरोप का बार्ले शहर एक ऐसी ही अनोखी जगह है जहां आप एक देश में नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे देश में जाकर उसे खा सकते हैं. यही नहीं आप एक कदम चलकर ही दूसरे देश में जा सकते हैं. दरअसल, बार्ले शहर दो देशों- नीदरलैंड और बेल्जियम की सीमाओं के बीच बसा है. इन दो देशों की सीमाएं बार्ले शहर में स्थित कई घरों के बीच से गुजरती हैं. जिसके चलते यहां के लोगों का एक कदम नीदरलैंड में हो सकता है तो दूसरा कदम बेल्जियम में. बार्ले शहर का कुछ भाग नीदरलैंड के पास और कुछ हिस्सा बेल्जियम के पास है. नीदरलैंड के पास वाले भाग को बार्ले-नासाउ के नाम से जाना जाता है, जबकि बेल्जियम के पास वाले हिस्से को बार्ले-हर्टोग कहा जाता है. सीमा रेखा को एक सफेद क्रॉस बनाकर चिह्नित किया गया है. कई घरों, दुकानों, रेस्त्रां के भीतर भी सफेद क्रॉस लगा है. कई घरों में तो बेड सफेद क्रॉस के ऊपर है, यानी करवट बदलते ही बार्ले निवासी दूसरे देश पहुंच सकते हैं.