Fardeen Khan कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान कोरोना संक्रमित हैं। उनका कहना है कि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। दिवंगत दिग्गज स्टार फिरोज खान के बेटे फरदीन ने बुधवार को ट्विटर पर  ये जानकारी अपने फंस के साथ शेयर की है। उन्होंने कहा ‘‘मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। सौभाग्य से मुझमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। […]

dainiksaveratimes

January 19, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान कोरोना संक्रमित हैं। उनका कहना है कि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। दिवंगत दिग्गज स्टार फिरोज खान के बेटे फरदीन ने बुधवार को ट्विटर पर  ये जानकारी अपने फंस के साथ शेयर की है। उन्होंने कहा ‘‘मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। सौभाग्य से मुझमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। मैं जल्दी से रिकवर हो रहा हूं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘बाकी, सभी संदेह होने पर कोरोना टेस्ट करवाएं क्योंकि यह वेरिएंट बच्चों, छोटे बच्चों में ज्यादा फैल रहा है रहा है और उन्हें बहुत सीमित दवा दी जा सकती है। मैं आइसेलेशन में खुश हूं।’’ फरदीन 11 साल बाद फिल्म ‘विस्फोट’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें रितेश देशमुख भी  हैं। फरदीन को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था।
‘विस्फोट’ 2012 की वेनेजुएला फिल्म ‘रॉक, पेपर, सीजर’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसे 85वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा  फिल्म के लिए उस देश की प्रविष्टि के रूप में चुना गया था। ये एक थ्रिलर फिल्म हैं, जिसमें शहर के कड़े विरोधाभासों डोंगरी की ‘चॉल’ के बीच में टकराव दिखाया गया है।

Related Topics

Related News

More Loader