‘kbc14’ का पहला प्रोमो रिलीज, 09 अप्रैल से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
लोकप्रिय क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। केबीसी के 14वें सीजन के पहले प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए 09 अप्रैल को रात 9 बजे से केबीसी के रजिस्ट्रेशन […]

लोकप्रिय क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 14वें सीजन का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। केबीसी के 14वें सीजन के पहले प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए 09 अप्रैल को रात 9 बजे से केबीसी के रजिस्ट्रेशन शुरु हो रहे हैं।
प्रोमो में एक पति अपनी पत्नी से बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाता है। इसके बाद अमिताभ बच्चन बोलते हुए दिखाई देते हैं,‘सपने देख के खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरु हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी में रजिस्ट्रेशन।‘ रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं। केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू। रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं। 9 अप्रैल से अमिताभ बच्चन कुछ सवाल पूछेंगे और उनका सही जवाब देना होगा।
अपकमिंग मूवीज
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस टीवी शो के अलावा वो कई फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर अजय देवगन के साथ ‘रनवे 34’ में देखा जाएगा। इसमें रकुल प्रीत सिंह भी हैं। ये मूवी 29 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज हो रही है। इसके अलावा बिग बी ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में भी दिखाई देंगे। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं।