पूर्व ब्रिटिश पाकिस्तानी सांसद लॉर्ड Nazir Ahmed यौन अपराध मामले में दोषी: न्यायायल

इस्लामाबाद: ब्रिटेन की एक अदालत ने पूर्व ब्रिटिश-पाकिस्तानी सांसद लॉर्ड नजीर अहमद को यौन अपराध मामले में दोषी ठहराया है। डॉन अखबार ने गुरूवार को यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार शेफ़ील्ड क्राउन न्यायालय ने बुधवार को 1970 के दशक में यौन अपराध मामलों की सुनवाई करते हुए कहा कि लॉर्ड अहमद को एक […]

dainiksaveratimes

January 6, 2022

International

1 min

zeenews

इस्लामाबाद: ब्रिटेन की एक अदालत ने पूर्व ब्रिटिश-पाकिस्तानी सांसद लॉर्ड नजीर अहमद को यौन अपराध मामले में दोषी ठहराया है। डॉन अखबार ने गुरूवार को यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार शेफ़ील्ड क्राउन न्यायालय ने बुधवार को 1970 के दशक में यौन अपराध मामलों की सुनवाई करते हुए कहा कि लॉर्ड अहमद को एक लड़के पर गंभीर यौन हमले और एक लड़की के बलात्कार के प्रयास का दोषी पाया है। यह मामला उस समय का है पूर्व सांसद किशोर थे।
जज मिस्टर जस्टिस लैवेंडर इस मामले में लॉर्ड अहमद को बाद में सजा सुनायेंगे।लॉर्ड नज़ीर अहमद ने आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया था कि आरोप “दुर्भावनापूर्ण काल्पनिक” है।

Related Topics

Related News

More Loader