वतन वापसीः केंद्रीय मंत्री Gajendra Shekhawat ने Ukraine से लौटे छात्रों का Delhi Airport पर किया स्वागत, बोले- सरकार दिन-रात कर रही है काम

नई दिल्लीः यूक्रेन और रूस के बाच जंग अभी भी जारी है। इसी के चलते बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा है। ऐसे में भारतीयों की वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिल्ली पहुंचकर सभी छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने जानकारी दी कि भारत सरकार को उनकी उतनी ही चिंता […]

dainiksaveratimes

March 2, 2022

National

1 min

zeenews

नई दिल्लीः यूक्रेन और रूस के बाच जंग अभी भी जारी है। इसी के चलते बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा है। ऐसे में भारतीयों की वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिल्ली पहुंचकर सभी छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने जानकारी दी कि भारत सरकार को उनकी उतनी ही चिंता है, जितनी उनके परिजनों को है। जिस तरह यूक्रेन में फंसे छात्र नहीं सो पाए, हमें यहां भारत में भी नींद नहीं आई है। 

शेखावत ने आगे कहा कि सरकार आपके लिए दिन-रात काम कर रही है। अगले 2-3 दिनों में और लोगों को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश लौटने की खुशी में है। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार में बैठे वरिष्ठ पदों पर बैठे हुए लोग भी आपकी चिंता कर रहे थे और आप लोगों की वतन वापसी की व्यवस्था कर रहे थे। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ अधिकारी इत्यादि लोग शामिल हैं।

Related Topics

Related News

More Loader