सरकार खुला और भरोसेमंद इंटरनैट सुनिश्चित करेगी : Rajeev Chandrashekhar

प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ‘भलाई के साधन’ के रूप में इंटरनैट के इस्तेमाल का पूरी तरह से समर्थन करती है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे कि इंटरनैट मुक्त रहे तथा यहां कुछ बड़ी कंपनियों का दबदबा न हो। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना […]

dainiksaveratimes

December 16, 2021

Business

1 min

zeenews

प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ‘भलाई के साधन’ के रूप में इंटरनैट के इस्तेमाल का पूरी तरह से समर्थन करती है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे कि इंटरनैट मुक्त रहे तथा यहां कुछ बड़ी कंपनियों का दबदबा न हो। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बिचौलिए और बड़े मंच जैसे मेटा (पूर्व में फेसबुक) और अन्य तथा इनके उपयोगकर्त्ताओं के बीच आपसी सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति विकसित हो।
 उन्होंने मेटा के भारत में वार्षिक कार्यक्रम ‘फ्यूल फॉर इंडिया 2021’ में कहा, ‘और चूंकि यहां (इंटरनैट पर) एक अरब से अधिक भारतीय होने जा रहे हैं, इसलिए हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि… इंटरनैट महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, पैंशनभोगियों- सभी से लिए सुरक्षित और भरोसेमंद हो। इसलिए साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार ऑनलाइन के क्षेत्र में तेजी से विस्तार के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों, विदेशी और भारतीय फर्मों, उद्यमियों के साथ साझेदारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि इंटरनैट तक प्रत्येक भारतीय की समान पहुंच हो। 

Related Topics

Related News

More Loader