कृषि मंत्री तोमर के मार्गदर्शन में ICAR करेगा राष्ट्रीय हैकाथॉन ‘कृतज्ञ’ का आयोजन, 15 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: ‘परिशुद्ध एवं किफायती पशु पालन के लिए नवोन्मे‍षण’ को बढ़ावा देने के संबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) अपने पशु विज्ञान प्रभाग की सहायता से राष्ट्रीय कृषि उच्चि शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत हैकाथॉन 2.0 ‘’कृतज्ञ’’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर […]

dainiksaveratimes

September 22, 2021

National

1 min

zeenews

नई दिल्ली: ‘परिशुद्ध एवं किफायती पशु पालन के लिए नवोन्मे‍षण’ को बढ़ावा देने के संबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) अपने पशु विज्ञान प्रभाग की सहायता से राष्ट्रीय कृषि उच्चि शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत हैकाथॉन 2.0 ‘’कृतज्ञ’’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। ICAR के उप महानिदेशक (शिक्षा) डा. आर.सी. अग्रवाल ने बताया कि पशुपालन में बढ़ते कठिन श्रम, पशुधन एवं पोल्ट्रीा रोगों के संबंध में परिशुद्ध अनुमान, रोगों की रिपोर्टिंग में प्रौद्योगिकीय युक्ति की कमी, रोग के निदान में देरी होने, पशु-परिवहन में उपयुक्तग प्रौद्योगिकियों की अनुपलब्धीता आदि कुछ उभरती हुई चुनौतियां हैं, जिनका सामना पशुधन क्षेत्र ने पिछले कुछ दशकों में किया है। भारत ऐसी स्थिति में है, जहां उसे प्रौद्योगिकी सक्षम पशुधन प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के लिए न केवल तरीके खोजने की आवश्य कता है बल्कि ऐसी उभरती प्रौद्योगिकियों को प्रभावी रूप से अपनाने को भी सुनिश्चित करना होगा।

डा. अग्रवाल ने बताया कि कृतज्ञ (KRITAGYA) की व्याख्या इस प्रकार की जा सकती है: कृ (KRI) से तात्पर्य है कृषि, त (TA) से तात्पर्य है तकनीक और ज्ञ (GYA) से तात्पर्य है ज्ञान। देशभर के विश्वरविद्यालय/ तकनीकी संस्थारन के विद्यार्थी, संकाय तथा नवोन्मेतषक/ उद्यमी, एक समूह के रूप में इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इस समूह में अधिकतम 4 प्रतिभागी होंगे, जिसमें एक से अधिक संकाय-सदस्यल और/ या एक से अधिक नवोन्मे्षक अथवा उद्यमी नहीं होगा। प्रतिभागी विद्यार्थी, स्थायनीय स्टार्ट-अप, प्रौद्योगिकी संस्थाान के विद्यार्थियों के साथ सहयोग में हो सकते हैं और 5 लाख रूपये तक जीत सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 15 सितंबर 2021 से प्रारम्भ  होगा।

वर्ष 2020-21 के दौरान, NAHEP ने ICAR के कृषि इंजीनियरिंग प्रभाग के सहयोग से फार्म मशीनीकरण में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए हैकथॉन 1.0 का आयोजन किया था। इसे पूरे देश में काफी प्रतिसाद मिला, जहां 784 से अधिक टीमें (3 हजार प्रतिभागी) सक्रिय रूप से इस आयोजन में शामिल हुए। राष्ट्रीय स्तर पर कृतज्ञ एगटेक हैकथॉन 2020-21 के लिए चयनित टीमों में से 4 टीमों को 9 लाख रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह आयोजन ICAR की द्वारा एग्री बिजनेस इन्यूस्बेटर्स, एमएसएमई व अन्यत निवेशकों के सहयोग से विजेताओं को उनके अवधारणा प्रस्ता्वों, इसकी मापनीयता, वृहदीकरण, भविष्यन की योजना में आगे विकास के लिए मदद कर रहा है। ICAR ने नवंबर, 2017 में विश्वा बैंक की सहायता से NAHEP की शुरूआत की। NAHEP का समग्र उद्देश्य  छात्रों को अधिक प्रासंगिक और उच्च गुणवत्ताप वाली शिक्षा प्रदान करने में भाग लेने वाले कृषि विश्व विद्यालयों और ICAR की सहायता करना है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के माध्यशम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे ले जाते हुए यह कार्यक्रम भारत में परिशुद्ध और किफायती पशु पालन के नवोन्मेंषण को बढ़ावा देने हेतु नवोन्मेकषी दृष्टिकोण व प्रौद्योगिकी समाधान का प्रदर्शन करने के लिए छात्रों/ संकायों/ उद्यमियों/ नवप्रवर्तकों और दूसरों को अवसर प्रदान करेगा। ICAR के पशु विज्ञान प्रभाग के साथ NAHEP के अंतर्गत इस पहल से सीखने की क्षमता, नवोन्मेरषण और नवीन भविष्योन्मुखी समाधान, रोजगार और उद्यमशीलता को पशुधन क्षेत्र में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप देश में प्रौद्योगिकी सक्षम समाधानों के अंगीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा। पंजीकरण और भागीदारी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी https://nahep.icar.gov.in/Kritagya.aspx पर उपलब्ध है।

Related Topics

Related News

More Loader