अगर आपको भी सोनम कपूर जैसी चाहिए Beauty तो फॉलो करें उनका पूरा Lifestyle

खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर महिलाएं बहुत से तरीके अपनाने के साथ-साथ किसी ख़ास हसीना की लाइफ स्टाइल को फॉलो भी करती हैं। यानि के हर लड़की की कोई न कोई एक्ट्रेस जरूर फेवरेट होती है। जिसकी ब्यूटी से लेकर पूरा लाइफ स्टाइल भी फॉलो करती हैं ताकि वो उन्हीं की तरह खूबसूरत दिख सके।  […]

dainiksaveratimes

February 26, 2022

Lifestyle

1 min

zeenews

खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर महिलाएं बहुत से तरीके अपनाने के साथ-साथ किसी ख़ास हसीना की लाइफ स्टाइल को फॉलो भी करती हैं। यानि के हर लड़की की कोई न कोई एक्ट्रेस जरूर फेवरेट होती है। जिसकी ब्यूटी से लेकर पूरा लाइफ स्टाइल भी फॉलो करती हैं ताकि वो उन्हीं की तरह खूबसूरत दिख सके। 
बॉलीवुड जगत की बेहद खूबसूरत और फेमस अदाकारा श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर जानी जाती हैं। सभी लड़कियां चाहती हैं की श्रद्धा का पूरा लाइफ स्टाइल उन्हें पता लगे जिससे वो भी उन्हीं की तरह दिख सके। ऐसे में आज हम आपको श्रद्धा की लाइफ स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसे जान आप फॉलो कर सकती हैं। 
BEAUTY: सुंदरता में निखार स्किन केयर, हेल्दी डाइट और पॉजिटिव एटीट्यूड के परफेक्ट बैलेंस से आता है। 
SKIN CARE ROUTINE: हमें दिन-रात ट्रैवल करना पड़ता है. इसी कारण से ब्यूटी रूटीन को फॉलो कर पाना काफी दिक्कत भरा हो जाता है. लेकिन फिर भी मैं पानी खूब पीती हूं, अपना फेस दिन में तीन बार धोती हूं और सबसे जरूरी अपना मॉइस्चराइजर लगाना कभी नहीं भूलती. ये मेरी स्किन को हेल्थी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। 
HAIR CARE: उचित खान पान से बाल स्वस्थ और घने बने रह सकते है. मैं अपनी डाइट का ध्यान रखती हूं और नरिशिंग हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करती हु जिससे बाल हेल्ती बने रहे। 
MAKEUP: मेकअप को बेहद क्लासी और सोबर ढंग से आपके बेस्ट फीचर्स हाइलाइट करने के लिए प्रयोग करना चाहिए. मैं ध्यान रखती हूं कि मेकअप के बाद मेरी स्किन टोन ईवन और ब्राइट दिखाई दे, लिप्स पर ग्लॉस लगाना कभी नहीं भूलती हु, इसके अलावा आंखों को काजल से परफेक्ट लुक देती हुँ। 
DIET: ढेर सारे ताजे फल और सब्जियां खाती हूं, फास्ट फूड से दुरी बना कर रखती हुँ. पानी बहुत सारा पीती हूं। 
EXERCISE REGIMEN: फिलहाल तो डांसिंग ही मेरा एक्सरसाइज रेजिमेन बना हुआ है. ये मेरे लिए परफेक्ट है। 
FAVOURITE SHOES: शूज का आरामदायक होना बहुत जरूरी है. शूज के ब्रैंड को लेकर मैं ज्यादा चूजी नहीं हूं. थोड़ा-सा स्टाइल और ढेर सारा कम्फर्ट जिस शूज में मिल जाए वो ट्राई कर लेती हुँ। 
FAVOURITE BAG :शिनैल बैग्स मेरे फेवरेट हैं. ये एक दम क्लासी लुक देते है। 

Related Topics

Related News

More Loader