Beauty Hacks: डैंड्रफ से हैं परेशान तो ये टिप्स आपके आएंगे काम

ठंड जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है उसी तरह महिलाओं को डैंड्रफ जैसी परेशानियां भी बढ़। वैसे तो इस मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है लेकिन ये आपके बालों को खराब और बेजान  सकती हैं। ऐसे में महिलाएं बहुत से शैंपू और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ खास असर नहीं […]

dainiksaveratimes

November 13, 2021

Lifestyle

1 min

zeenews

ठंड जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है उसी तरह महिलाओं को डैंड्रफ जैसी परेशानियां भी बढ़। वैसे तो इस मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है लेकिन ये आपके बालों को खराब और बेजान  सकती हैं। ऐसे में महिलाएं बहुत से शैंपू और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कुछ खास असर नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी खास टिप्स बताएंगे जिससे आपको डेंड्रफ और कई तरह की परेशानियों से निजात तो मिलेगा ही साथ ही आपके बालों की चमक भी आ जाएगी। 
* दही: बालों को कंडीशनिंग करने के लिए दही बहुत ही कारगार उपाय है। इसे इस्तेमाल करने करने के लिए दही में नींबू के रस की कुछ बूंदे अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें। इससे बाल शाइन करने लगेगें और सिल्की हो जाएंगे।
* दूध: बालों में शाइनिंग लाने के लिए दूध बहुत बढ़िया कंडीशनर है। शैंपू करने से पहले रूई के मदद से स्कैल्प और बालों पर दूध लगाएं। कुछ देर बाद इसे धो लें। इसके अलावा दो भाग दूध को एक भाग पानी के साथ मिलाकर इसमें बालों को 15-20 मिनट रख कर कंडीशनर किए जा सकते हैं।
* अंडा: इस उपाय को करने के लिए 1 अंडे में 1 नींबू का रस अच्छी तरह मिलाएं। इसकी महक कम करने के लिए इसमें कोई भी खुशबू वाला तेल मिलाएं। फिर इसे बालों पर लगाएं और जब यह सूख जाएं तो बालों को शैंपू से धोएं। इससे आपके बालों में चमक के साथ डेंड्रफ से भी निजात मिल जाएगी। 

Related Topics

Related News

More Loader