Smartphone चोरी होने पर ऐसे करें GPay अकाउंट डिलीट, नहीं होगी कोई मुश्किल, पैसे भी रहेंगे सुरक्षित

आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है लोग छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम ऑनलाइन ही करते हैं। वहीं आनलाइन पेमेंट के लिए भी लोग GPay या फिर पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि एक तरफ जहां ऑनलाइन पेमेंट के फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी हैं क्योंकि अगर […]

dainiksaveratimes

January 16, 2022

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है लोग छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम ऑनलाइन ही करते हैं। वहीं आनलाइन पेमेंट के लिए भी लोग GPay या फिर पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि एक तरफ जहां ऑनलाइन पेमेंट के फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी हैं क्योंकि अगर कहीं आपका फोन गुम हो जाए तो आपके पैसे गलत हाथों में जा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका एंड्रॉयड फोन गुम हो जाए तो आप किस तरह GPay अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। 


ये स्टेप्स करें फॉलो


– सबसे पहले आपको दूसरा फोन लेकर इस पर 18004190157 नंबर डायल करना होगा
– इसके बाद आपको other issues का ऑप्शन दिखाई देगा 
– जब आप 18004190157 नंबर डायल करेंगे तो आप डायरेक्ट कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएंगे
– इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर वेरिफाई करना पड़ेगा


ये अन्य तरीका भी कर सकते हैं फॉलो


– android.com/find को ब्राउजर में ओपन करें
– Google Account में साइन इन करें
– इसके बाद आपको Play Sound, Secure Device और Erase Device के ऑप्शन्स दिखाई देंगे
– फिर आप Erase Device के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
– अपने फोन का सारा डेटा डिलीट करने के लिए आप Erase Device पर क्लिक कर दें

तो इस तरह आप अपना फोन गुम होने के बाद भी gpay अकाउंट आसानी से डिलीट कर पाएंगे, इससे आपको पैसे भी सुरक्षित रहेंगे। 

Related Topics

Related News

More Loader