IND vs NZ, 3RD T20 : 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134/4, वेंकटेश और श्रेयस क्रीज पर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने जयपुर और रांची में पहला और दूसरा टी-20 जीता […]

dainiksaveratimes

November 21, 2021

Sports

1 min

zeenews

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने जयपुर और रांची में पहला और दूसरा टी-20 जीता और अब कोलकाता में वह सीरीज फतह करना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 19 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 10 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड को 9 जीत मिली। हालांकि पिछले पांच मैचों में भारत ने चार बार न्यूजीलैंड को हराया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता है, हालांकि इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने अपने फैसले पर कहा कि वह इस पिच पर ख़ुद को चुनौती देना चाहते हैं कि पहले बल्लेबाज़ी करके भी ओस वाले पिच पर मैच जीता जा सकता है। भारतीय टीम में आज केएल राहुल और आर अश्विन को आराम देकर इशान किशन और युज़वेंद्र चहल को लाया गया है। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी की जगह पर लोकी फर्ग्युसन को जगह दी गई है और मिचेल सैंटनर को कप्तानी सौंपी गई है।

Teams :

New Zealand Playing XI :- 

Martin Guptill, Daryl Mitchell, Mark Chapman, Glenn Phillips, Tim Seifert(w), James Neesham, Mitchell Santner(c), Adam Milne, Lockie Ferguson, Ish Sodhi, Trent Boult.


India Playing XI :- 

Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Venkatesh Iyer, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant(w), Shreyas Iyer, Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Harshal Patel, Yuzvendra Chahal

Related Topics

Related News

More Loader