IND vs PAK T20: अब हर साल होगा भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच, PCB अध्यक्ष Rameez Raja ICC के सामने रखेंगे प्रस्ताव

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच खराब राजनयिक रिश्तों के कारण दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। पर अब दोनों टीमें हर साल एक दूसरे के खिलाफ टी-20 मैच खेल सकती हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष […]

dainiksaveratimes

January 12, 2022

Sports

1 min

zeenews

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच खराब राजनयिक रिश्तों के कारण दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। पर अब दोनों टीमें हर साल एक दूसरे के खिलाफ टी-20 मैच खेल सकती हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष इन मैचों को कराने के लिए बड़ा प्लान बना रहे हैं। वह इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के सामने प्रस्ताव भी रखने वाले हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान की टीम सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही एक दूसरे से भिड़ती हैं। आईसीसी टूर्नामेंट ज्यादातर चार साल पर ही होते हैं। कभी-कभी ये मैच दो साल पर भी हो जाते हैं। हालांकि, अब पीसीबी चीफ रमीज राजा ने दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर बड़ी पहल की है। रमीज इस टूर्नामेंट का प्रस्ताव आईसीसी की अगली बैठक में रखेंगे। इस साल टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं। यह मैच क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा देखा जाने वाल मैच बना था। 

Related Topics

Related News

More Loader