इंटीमेट वेडिंग करेंगे Farhan Akhtar और Shibani Dandekar, सब्यासाची होंगे आउटफिट्स डिजाइनर

बॉलीवुड  के मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर जल्द ही शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।बता दें कपल लंबे समय से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और वो कोरोना के बीच अपनी शादी में और देरी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए  दोनों का फैंसला है की जल्द से जल्द शादी कर […]

dainiksaveratimes

January 4, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड  के मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर जल्द ही शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।बता दें कपल लंबे समय से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और वो कोरोना के बीच अपनी शादी में और देरी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए  दोनों का फैंसला है की जल्द से जल्द शादी कर ली जाये। जानकारी के मुताबिक इसी साल मार्च के महीने में ग्रैंड वेडिंग करके वे हमेशा के लिए एक होने वाले हैं। 
बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और कई बॉलीवुड सेलेब्स को कोरोना की चपेट में आता देखकर उन्होंने अपनी शादी को इंटीमेट रखने का फैसला किया है। फरहार और शिबानी ने अब करीबी रिश्तेदारों और परिवार की मौजूदगी के बीच ही शादी करने का फैसला किया है।  दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी अच्छे हैं।   
इनदिनों कपल की सोशल मीडिया पर भी  अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दें शादी के ऑउटफिट्स डिज़ाइन सब्यासाची  द्वारा किए जायेंगे।  दोनों को ही उस पल का काफी इंतजार हैओं जिस दिन वो पूरी दुनिया के सामने ऑफिश्यली एक हो जायेंगे। 

Related Topics

Related News

More Loader