IPL 2022, 12th Match, LSG vs SRH : आज हैदराबाद और लखनऊ के बिच होगी टक्कर, सनराइजर्स को हर हाल में चाहिए जीत

आईपीएल के 15वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी हार मिली थी. अब आज  सनराइजर्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी. नवी मुंबई के डीवाई  स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. यह टक्कर मुख्य तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों और लखनऊ के बल्लेबाजों के […]

dainiksaveratimes

April 4, 2022

Sports

1 min

zeenews

आईपीएल के 15वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी हार मिली थी. अब आज  सनराइजर्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी. नवी मुंबई के डीवाई  स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. यह टक्कर मुख्य तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों और लखनऊ के बल्लेबाजों के बीच में होगी. लखनऊ 2 मुकाबलों मे 1 जीत और 1 हार के साथ हासिल 2 अंकों के साथ नंबर छठे नंबर पर है. हैदराबाद अंतिम पायदान पर है. राजस्थान के खिलाफ पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई थी. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई और गेंदबाज राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं रहा था. हालांकि उमरान मलिक ने अपनी पेस से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन वह भी थोड़े महंगे साबित हुए थे. लखनऊ के टॉप-ऑर्डर के खिलाफ अगर हैदराबाद के तेज गेंदबाज जल्दी विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह दबाव बनाने में कामयाब हो सकते हैं. लखनऊ का मध्यक्रम अपने दोनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चुका है. गुजरात के खिलाफ दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने बड़ी साझेदारी की थी, वहीं, चेन्नई के खिलाफ लुईस और बदोनी ने लखनऊ को ताबड़तोड़ साझेदारी की मदद से जीत दिलाई थी. हालांकि हैदराबाद की गेंदबाजी में वह क्षमता है कि लखनऊ के मध्यक्रम को रोक सके. हैदराबाद के बाद नटराजन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. 


Probable Playing XI :-
Sunrisers Hyderabad :-

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन (कीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

Lucknow Super Giants :-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (कीपर), मनीष पांडेय, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाय

Related Topics

Related News

More Loader