Jabra Elite 4 एक्टिव TWS ईयरबड्स हुए Launch, मिलेगी 28 घंटे की बैटरी लाइफ, जानिए कीमत और फीचर्स

Jabra ने ग्राहकों को सौगात देते हुए भारत में Jabra Elite 4 TWS Earbuds लॉन्च किए हैं। बता दें ये बड्स गूगल फास्ट पेयर फंक्शनैलिटी से लैस हैं। इसकी खास बात ये है कि बड्स चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक साथ निभाते हैं साथ ही 10 मिनट फास्ट चार्ज में 1 घंटे का […]

dainiksaveratimes

January 1, 2022

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

Jabra ने ग्राहकों को सौगात देते हुए भारत में Jabra Elite 4 TWS Earbuds लॉन्च किए हैं। बता दें ये बड्स गूगल फास्ट पेयर फंक्शनैलिटी से लैस हैं। इसकी खास बात ये है कि बड्स चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक साथ निभाते हैं साथ ही 10 मिनट फास्ट चार्ज में 1 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करते हैं। तो चलिए आपको इसके प्राइज और फीचर्स की डिटेल्स के बारे में जानकारी देते हैं। 
फिटनेस लवर्स के लिए है बेस्ट
TWS Earbuds में Secure Active Fit के साथ लॉन्च किया गया है, कंपनी की तरफ से ये दावा किया गया है यह ईयरबड्स को वर्कआउट के दौरान सिक्योर रखता है। इसमें आपको ANC भी मिलेगा और इसमें एडजस्टेबल HearThrough फीचर भी मौजूद है। ये फीचर्स यूज़र्स को म्यूज़िक या फिर कॉल सुनते वक्त आने वाले एंबिएंट साउंड को कंट्रोल करने में मदद करता है। 
मिलेंगे ये अन्य फीचर्स भी 
Jabra Sound+ ऐप में Equaliser के साथ साउंड को कस्टमाइज का भी फीचर मिलेगा यह बड्स IP57 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे डस्ट व वाटर रसिस्टेंट बनाता है इसमें ब्लूटूथ वी5.2 कनेक्टिविटी भी मौजूद है 
इस प्राइज में खरीद सकें एयर बर्ड्स
Jabra Elite 4 TWS ईयरफोन लगभग 12,000 रुपये है। कंपनी की साइट के अनुसार, और वे अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ब्लैक, मिंट और नेवी कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए लिस्टेड हैं।

Related Topics

Related News

More Loader