‘टीटू वेड्स शेरु’ के लिये उत्साहित है Kangana Ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म‘टीटू वेड्स शेरु’के लिये बेहद उत्साहित है। कंगना रनौत अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म‘टीकू वेड्स शेरु’बना रही है।कंगना ने फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरु’ की शूटिंग की तैयारियां शुरु कर दी है। View this post on Instagram A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut) कंगना ने […]
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म‘टीटू वेड्स शेरु’के लिये बेहद उत्साहित है। कंगना रनौत अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म‘टीकू वेड्स शेरु’बना रही है।कंगना ने फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरु’ की शूटिंग की तैयारियां शुरु कर दी है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुये लिखा, ‘‘टीटू वेड्स शेरु की शूटिंग की स्क्रिप्ट रीडिंग की दो दिन बाद फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली हैं। शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हूं औरÞ थोड़ी सी नर्वस भी हूं।’’ गौरतलब है कि‘टीकू वेड्स शेरु’के निर्देशक साई कबीर हैं। इस फिल्म में कंगना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आयेंगे।