Kapil Sharma ने Tip Tip गाने पर लगाए ठुमके, फराह खान ने की खिंचाई बोली- ये डांस देखकर बारिश ही बंद हो जाए

टीवी का मोस्ट पॉपुलर द कपिल शर्मा शो  कि जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है।अक्सर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने मजाक से गेस्ट की बोलती बंद करते हैं लेकिन इस बार उल्टा ही देखने को मिला। बता दें इस बार फराह खान ने कपिल की बोलती बन कर दी। कपिल को टिप टिप गाने […]

dainiksaveratimes

January 11, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

टीवी का मोस्ट पॉपुलर द कपिल शर्मा शो  कि जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है।अक्सर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने मजाक से गेस्ट की बोलती बंद करते हैं लेकिन इस बार उल्टा ही देखने को मिला। बता दें इस बार फराह खान ने कपिल की बोलती बन कर दी। कपिल को टिप टिप गाने पर डांस करते देख फराह और बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन जोर जोर से हंसने लगे। फराह खान ने कपिल शर्मा के डांस का मजाक उड़ाया। कहा कि उनका ये डांस देख बारिश बंद हो जाएगी। 
शो के प्रोमो में देखा गया कि फराह खान और रवीना टंडन गेस्ट बनकर आएंगी। रवीना टंडन ने अपने सुपहिट सॉन्ग टिप टिप बरसा गाने पर परफॉर्मेंस के साथ एंट्री की। रवीना के साथ कपिल शर्मा ने भी टिप टिप गाने पर डांस किया।  बाद में जब कपिल शर्मा ने पूछा कि आपको मेरा डांस अच्छा लगा? कोरियोग्राफर फराह खान ने इसका ऐसा मजेदार जवाब दिया कि कपिल शर्मा देखते रह गए।
फराह खान ने कहा- ये डांस देखकर बारिश ही बंद हो जाए. अर्चना पूरन सिंह इसके बाद ठहाके मारकर हंसती हैं. तो कपिल कहते हैं- तो मैं आपको अर्चना पूरन सिंह का डांस दिखाऊं? इस पर फराह खान कहती हैं- मैंने इनका डांस देखा है, मैंने इन्हें बहुत बार कोरियोग्राफ किया है।  मेरा करियर डूबते डूबते बचा है। वे दोनों एक दूसरे का मजाक उड़ाने से नहीं चूके। 

Related Topics

Related News

More Loader