Karan Johar ने लोगों को मतदान करने के लिये किया जागरुक

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने लोगों को मतदान करने के लिये जागरुक किया है। देशभर में 25 जनवरी को मतदान दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को उनके मतदान के लिए जागरुक किया जाता है। करण जौहर ने अपने फैंस और देश के लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने का फैसला किया है। वह बहुभाषी […]

dainiksaveratimes

January 25, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने लोगों को मतदान करने के लिये जागरुक किया है। देशभर में 25 जनवरी को मतदान दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को उनके मतदान के लिए जागरुक किया जाता है। करण जौहर ने अपने फैंस और देश के लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने का फैसला किया है। वह बहुभाषी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म‘कू’की एक मुहिम से जुड़े हैं। इस मुहिम के जरिए करण जौहर ने देश को लोगों को मतदान के लिए जागरुरक करने का फैसला किया है।

 

 करण जौहर ने अपने आधिकरिक‘कू’अकाउंट पर लिखा,‘भारत  दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदान हर मतदाता का अधिकार है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और इस मौके पर मैं सभी  को पहले से याद दिलाना चाहता हूं कि वोट देने के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना न भूलें। गौरतलब है कि अगले महीने में देश के पांच राज्यों में विधानसभा  चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने‘कू’के साथ मिलकर लोगों को उनके मतदान के लिए जागरुक करने की पहल शुरु की है। इस पहल में करण जौहर का भी  योगदान लिया गया है।

Related Topics

Related News

More Loader