Kiss कंट्रोवर्सी : जहर खाना चाहते हैं अभिजीत बिचकुले, BB हाउस में की suicide की कोशिश

बिग बॉस  के घर में अभिजीत के आने बाद से रोज कोई न कोई हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलते हैं।  बीते एपिसोड में देवोलीना से किश कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अभीत को सभी घर वालों ने खूब खरी खोटी सुनाई जहां देवोलीना ने गुस्से में आपने आप खोते नजर आयी वही राखी तेजो भी गुस्से में […]

dainiksaveratimes

December 18, 2021

Entertainment

1 min

zeenews

बिग बॉस  के घर में अभिजीत के आने बाद से रोज कोई न कोई हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलते हैं।  बीते एपिसोड में देवोलीना से किश कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अभीत को सभी घर वालों ने खूब खरी खोटी सुनाई जहां देवोलीना ने गुस्से में आपने आप खोते नजर आयी वही राखी तेजो भी गुस्से में अभिजीत को खूब फटकार लगाई इसी के चलते आपको बता दें अभिजीत ने  बीबी हाउस में कल हद ही पार कर दी। 
बता दें  देवोलीना से Kiss मांगने पर सभी घरवाले अभिजीत बिचुकले के खिलाफ हो चुके हैं। घर में खुद को  एक तरफ अकेला पड़ता देख बिचुकले ने जहर खाने की इच्छा जताई। ये बात सुन सभी घरवाले हैरान हो गए। अभिजीत बिचुकले निशांत के पास जाते हैं और कहते हैं कि क्या वॉशरूम में कोई कलर है। वो इसे खाना चाहते हैं, क्योंकि पिछले दो दिन से घर में जो भी हो रहा है। वो उससे तंग आ चुके हैं। निशांत शमिता और रश्मि से भी इस बात का जिक्र करते हैं।  बिचुकले की बात सुनने के बाद प्रतीक उनके पास जाते हैं और समझाने की कोशिश करते हैं। 
टिकट टू फिलाने टास्क के दौरान अभिजीत बिचुकले ने देवोलीना की मदद के बदले उनसे Kiss की मांग की थी। जिस बात से  ये सारी कॉन्ट्रोवर्सी स्टार्ट हुई थी। देवोलीना ने इस मुद्दे को सबके सामने रखा, जिसके बाद बिग बॉस हाउस के अधिकतर लोग बिचुकले के खिलाफ खड़े दिखाई दिये। अब दखना ये बाकि है  की  बिचकुले की इस बात से सलमान का रिएक्शन होता है। 

Related Topics

Related News

More Loader