March 2022 Shubh Muhurat: जानिए मार्च महीने के शादी और मुंडन के शुभ मुहूर्त के बारे में, मुंडन के लिए ये चार दिन है बेहद शुभ
कुछ दिनों में साल के तीसरे महीने की शुरुआत होने वाली है। आपको बता दे के साल तीसरे महीने की शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी। महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है और इसे बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है के मार्च महीने में शादी,मुंडन […]
कुछ दिनों में साल के तीसरे महीने की शुरुआत होने वाली है। आपको बता दे के साल तीसरे महीने की शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी। महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है और इसे बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है के मार्च महीने में शादी,मुंडन और विवाह जैसे शुभ मुहूर्त के बारे में जो मार्च महीने में आने वाले है :
मार्च 2022 के शुभ मुहूर्त
मुंडन
इस माह में मुंडन संस्कार के लिए मात्र चार दिन ही मुहूर्त है. आप 01 मार्च, 24 मार्च, 28 मार्च और 30 मार्च में मुंडन संस्कार करा सकते हैं. इसके लिए भी आप अपने किसी जानकार ज्योतिषाचार्य से इन दिनों पर शुभ समय के बारे में अवश्य ही सलाह ले लें.
नामकरण
मार्च में नामकरण संस्कार के लिए 13 दिन शुभ मुहूर्त हैं. आप मार्च की 4, 5, 6, 7, 9, 13, 14, 19, 20, 23, 27, 28 और 31 तारीख को अपनी संतान का नामकरण करा सकते हैं. अब इस दिन कौन सा समय शुभ है, इसके लिए आप पंचांग की मदद ले सकते हैं या फिर किसी पंडित जी की सलाह ले लें.
गृह प्रवेश
इस माह में गृह प्रवेश के लिए केवल एक दिन ही शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है, वह भी रात्रि के समय का प्रवेश मुहूर्त है. आपको इस माह में गृह प्रवेश कराना है, तो 26 मार्च दिन शनिवार को रात 08 बजकर 04 मिनट से अगले दिन प्रात: 06 बजकर 18 मिनट तक है. यह समय आपके लिए उपयुक्त न हो, तो आप अगले माह तक गृह प्रवेश के लिए प्रतीक्षा कर लें, तो बेहतर होगा.
विवाह
मार्च माह में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. इसके लिए आपको अप्रैल माह की प्रतीक्षा करनी होगी. अप्रैल में विवाह के 15 मुहूर्त हैं.
खरीदारी
इस माह में आप मकान, दुकान, वाहन, प्लॉट आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको 07 मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. आप मार्च माह की 2, 3, 12, 13, 17, 22 और 23 तारीख को खरीदारी कर सकते हैं, इसके लिए बयाना दे सकते हैं.