christmas party बच्चों को करें खुश बनाएं Santa Pancake

सामग्री -मैदा- 1 कप -चीनी- 1 छोटा चम्मच -नमक- 1/2 छोटा चम्मच -बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच -दूध- 1 कप -तेल- 3 छोटे चम्मच -वनीला एसेंस- 1 छोटा चम्मच -तेल- तलने के लिए -पानी- जरूरत अनुसार -क्रीम- जरूरत अनुसार -केले- जरूरत अनुसार (कटे हुए) -स्ट्रॉबेरी- जरूरत अनुसार (कटी हुई) वि​धि एक बाउल में मैदा, चीनी, […]

dainiksaveratimes

December 24, 2021

Lifestyle

1 min

zeenews

सामग्री
-मैदा- 1 कप
-चीनी- 1 छोटा चम्मच
-नमक- 1/2 छोटा चम्मच
-बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच
-दूध- 1 कप
-तेल- 3 छोटे चम्मच
-वनीला एसेंस- 1 छोटा चम्मच
-तेल- तलने के लिए
-पानी- जरूरत अनुसार
-क्रीम- जरूरत अनुसार
-केले- जरूरत अनुसार (कटे हुए)
-स्ट्रॉबेरी- जरूरत अनुसार (कटी हुई)
Santa Pancakes - Momma Review
वि​धि
एक बाउल में मैदा, चीनी, नमक, बेकिंग पाउडर, दूध, तेल, वनीला एसेंस और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब नॉन स्टिक पैन को गर्म करके एक बड़ा चम्मच बैटर का डालकर फैलाएं। इसपर तेल लगाकर दोनों ओर से सुनहरा भुरा होने तक तल लें। इसी तरह से सारे पैनकेक बना लें। अब पैनकेक को प्लेट पर रखकर केले से सांता की आंखें व दाढ़ी बनाएं। सिर पर स्ट्रॉबेरी से सांता की टोपी बनाकर उसे क्रीम से सजाएं। लीजिए आपके सांता पैनकेक बनकर तैयार है।

Related Topics

Related News

More Loader