MOHFW ने केंद्र और राज्यों को लिखा पत्र, अनुरोध कर कहा- कोरोना से ठीक होने वालों को 3 महीने तक न दी जाए कोई वैक्सीन डोज
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर खास अपील की है। बता दें कि इस पत्र में कहा गया है कि कोविड संक्रमित होने वाले लोगों को महामारी से निजात पाने के बाद अगले 3 महीने तक के लिए एहतियाती खुराक को भी […]
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर खास अपील की है। बता दें कि इस पत्र में कहा गया है कि कोविड संक्रमित होने वाले लोगों को महामारी से निजात पाने के बाद अगले 3 महीने तक के लिए एहतियाती खुराक को भी टाल दिया जाए। सचिव विकास शील ने कहा, कृपया ध्यान दें कि: – लैब टेस्ट में कोरोना महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि होने वाले लोगों को SARS-2 COVID-19 से ठीक होने के बाद अगले 3 महीने तक एहतियाती खुराक सहित सभी कोविड टीकाकरण को स्थगित कर दिया जाएगा।
सचिव ने दिया ये सुझाव
इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया संबंधित अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेने का निर्देश दें। केंद्र की ओर से यह सुझाव वैज्ञानिक साक्ष्य और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर आधारित है। वहीं केंद्र ने अपने नए आदेश में कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों को महामारी से निजात पाने के बाद अगले 3 महीने तक के लिए वैक्सीन की कोई डोज नहीं दी जाएगी।