जाने-माने उद्योगपति Rahul Bajaj का निधन

जाने-माने उद्योगपति एवं राज्य सभा के पूर्व सदस्य राहुल बजाज का शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ति थे। दुपहिया वाहनों के लिए मशहूर बजाज उद्योग समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ […]

dainiksaveratimes

February 13, 2022

Business

1 min

zeenews

जाने-माने उद्योगपति एवं राज्य सभा के पूर्व सदस्य राहुल बजाज का शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से पीड़ति थे। दुपहिया वाहनों के लिए मशहूर बजाज उद्योग समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था। वह अपने पिता कमलनयन बजाज की तीन संतानों में सबसे बड़े थे। उनके तीन बच्चे राजीव बजाज, संजीव बजाज और सुनैना केजरीवाल हैं। राहुल बजाज के दादा जमनालाल बजाज ने बजाज कंपनी समूह की 1920 के दशक में स्थापना की थी। 

राहुल बजाज ने 1965 में बजाज समूह की जिम्मेदारी संभाली थी और पिछले 50 सालों में अपने समूह को काफी ऊंचाईयों पर पहुंचाया था। उन्होंने अप्रैल 2001 में बजाज आटो के गैर कार्यकारी चेयरमैन पद छोड़ा था। उन्होंने 2008  में बजाज आटो को तीन इकाइयों – बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और एक होल्डिंग कंपनी में विभाजित किया था। श्री बजाज को  2001 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वह 2006 से 2010 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे। श्री बजाज की अंत्येष्टि रविवार को होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

 श्री गडकरी ने ट्विटर पर शोक संदेश में कहा, ‘‘यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजिल। पद्म भूषण से सम्मानित  राहुल जी से मेरे मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे।’’ श्री पवार ने कहा, ‘‘पद्म भूषण श्री राहुल बजाज के निधन के समाचार से मुझे आघात पहुंचा है। प्रसिद्ध स्वाधीनता सेनानी जमनालाल बजाज के इस पौत्र ने अपनी दुपहिया प्रौद्योगिकी- बजाज बाइक से  समाज, विशेष रुप से गरीब और मध्य वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तन किया।’’ 

Related Topics

Related News

More Loader