अब दोस्तों के बीच Contribution करना होगा बेहद आसान, GPay लाया ये जबरदस्त फीचर, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

आज का जमाना कैशलेस हो गया है लोग अब कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। वहीं अब इस बीच Google Pay एक नया फीचर लाया है। इस फीचर की मदद से सिर्फ आपकी जेब ही खाली नहीं होगी बल्कि अब आप अपने दोस्तों में बराबर पैसे बांट सकते हैं। तो चलिए आपको इसके बारे […]

dainiksaveratimes

December 24, 2021

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

आज का जमाना कैशलेस हो गया है लोग अब कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। वहीं अब इस बीच Google Pay एक नया फीचर लाया है। इस फीचर की मदद से सिर्फ आपकी जेब ही खाली नहीं होगी बल्कि अब आप अपने दोस्तों में बराबर पैसे बांट सकते हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं कि आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Split Expense है फीचर का नाम 
Google Pay द्वारा लाए गए इस फीचर का नाम Split Expense है। यानि कि आपको अब आप किसी भी चीज की पेमेंट को आपस में बांट सकते हैं। यानि कि अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ कहीं पार्टी में गए हैं तो आपको फुल पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि Google Pay खुद से ही आपके द्वारा की गई पेमेंट को दोस्तों के साथ शेयर कर देगा। 
ऐसे करें इस फीचर को इस्तेमाल 
इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको Split Expense फीचर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर आपने जितनी भी पेमेंट करनी है और जिन लोगों के साथ आपने शेयर करना है उन लोगों के साथ बिल स्प्लिट और उन्हें एड करना है। इसके बाद जिन लोगों को आपने एड किया है उनका एक ग्रुप बनेगा और उन सभी मेंबर्स को पेमेंट  रिक्वेस्ट मिल जाएगी यानि कि वह वहीं से पेमेंट कर सकते हैं। 
ऐसे करें पेमेंट
अपने फोन पर Google Pay को ओपन करें 
न्यू पेमेंट पर जाएं
सर्च बार से New Group को सेलेक्ट करें
जिन लोगों के साथ आपको बिल शेयर करना है उन्हें ऐड करें
ग्रुप बनने के बाद Split an Expense पर टैप करे और टोटल अमाउंट डालें
इसके बाद आपके सभी दोस्तो के पास बराबर अमाउंट की रिक्वेस्ट चली जाएगी

Related Topics

Related News

More Loader