इन शानदार फीचर्स के साथ OnePlus ने लॉन्च किया नया वायरलेस Earbuds
चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने OnePlus Buds Z2 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि OnePlus Buds Z2 का डिजाइन OnePlus Buds Z से मिलता जुलता ही है, लेकिन ये बड्स Buds Z का अपग्रेड वर्जन है। हालांकि OnePlus Buds Z में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन नहीं है, इसलिए कंपनी ने […]
जानिए फीचर्स के बारे में-
बदलाव की बात करें तो नए बड्स को कंपनी ने बड़े डायनामिक ड्राइवर्स और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ उतारा है, इसके अलावा मोबइल में गेमिंग करने वाले यूजर्स को लो लेटेंसी के लिए प्रो गेमिंग मोड भी मिलेगा। इसमें 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है ये बेस हैवी म्यूजिक के लिए बेहतरीन होंगे। बड्स 40dB तक नॉइस कैंसिलेशन करने में सक्षम हैं और साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलेगा। वॉटर, स्वैट और डस्ट से बचाव के लिए OnePlus Buds Z2 को आईपी55 रेटिंग प्राप्त है तो वहीं पानी की छींटों से बचाव के लिए चार्जिंग केस IPX4 रेटिंग के साथ आता है। ग्राहकों को एन्हांस्ड म्यूजिक प्लेबैक एक्सपीरियंस देने के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। साथ ही प्रो गेमिंग मोड में 94ms की लो लेटेंसी रेट के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट है।