‘जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखेंगे पंकज कपूर और Dimple Kapadia

बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया आने वाली फिल्म ‘ जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है और इसका निर्देशन अभिनेता फिल्मकार सौरभ शुक्ला कर रहे हैं।  यह फिल्म शुक्ला के इसी नाम से लिखे नाटक पर आधारित है। फिल्मकार के मुताबिक ‘जब खुली किताब’एक […]

dainiksaveratimes

December 21, 2021

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर और डिम्पल कपाडिया आने वाली फिल्म ‘ जब खुली किताब’ में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है और इसका निर्देशन अभिनेता फिल्मकार सौरभ शुक्ला कर रहे हैं। 
यह फिल्म शुक्ला के इसी नाम से लिखे नाटक पर आधारित है। फिल्मकार के मुताबिक ‘जब खुली किताब’एक बुजुर्ग जोड़े की कहानी है जो शादी के 50 साल बाद तलाक चाहता है। उन्होंने बताया कि ‘‘यह फिल्म निष्क्रिय रिश्तों और उसके परिवार पर पड़ने वाले असर को रेखांकित करता है, जिसमें भावनाओं के साथ-साथ हास्य का पुट है।’’ इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सौरभ के दिल के करीब फिल्म
फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सौरभ शुक्ला का कहना है कि जब खुली किताब यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है मुझे बेहद खुशी है कि पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं. हम सभी कहते हैं कि किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता और स्पष्ट  होना चाहिए परंतु हम में से कितने लोग हैं जो अपने रिश्तों की सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार हैं? फिल्म एक खुशियों से भरपूर है जहां आप हंसते हैं, प्यार में पड़ते हैं और इस अनोखे जोड़े के साथ रोते हैं. मैं समीर नायर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए मेरा समर्थन किया। 
शू स्ट्रैप फिल्म्स के निर्माता नरेन कुमार का मानना है कि यह अपनी तरह की अनूठी फिल्म है जो पति-पत्नी के बीच प्यार और तकरार के रिश्ते को दर्शाती है. यह बहुत ही अनोखी, मजेदार, और भावनात्मक फिल्म है. इस फिल्म का रीयल हीरो फिल्म की कहानी है और ये  दिग्गज कलाकार  इस फिल्म में चार चांद लगाएंगे. मुझे लगता है कि मास और क्लास दोनो ही इस फिल्म से रिलेट कर पाएंगे. हम शू स्ट्रैप फिल्म्स के तहत अपनी पहली फिल्म के निर्माण के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं और हमें लगता है कि यह एक साथ कई और फिल्में बनाने की दिशा में हमारा पहला कदम है.
 

Related Topics

Related News

More Loader