President Ram Nath Kovind ने Mahatma Gandhi और Lal Bahadur Shastri को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी और विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, […]

dainiksaveratimes

October 2, 2021

National

1 min

zeenews

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी और विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। 
Image

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। यह दिन हमारे लिए गांधी जी के संघर्ष और त्याग को स्मरण करने का अवसर है। आइए, हम सब उनकी शिक्षाओं, आदर्शों और जीवन-मूल्यों का अनुसरण करते हुए यह संकल्प लें कि हम सब उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहेंगे।’’

Related Topics

Related News

More Loader