Redmi ने लॉन्च किए 2 नए स्मार्टफोन, बेहद शानदार हैं फीचर्स, बजट में है इसका प्राइज

शाओमी आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करता है। कंपनी ने स्मार्टफोन रेडमी के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने दो स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने रेडमी के50 और रेडमी के50 प्रो लॉन्च किए हैं। अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला और अपने बजट में […]

dainiksaveratimes

March 19, 2022

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

शाओमी आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करता है। कंपनी ने स्मार्टफोन रेडमी के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने दो स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने रेडमी के50 और रेडमी के50 प्रो लॉन्च किए हैं। अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला और अपने बजट में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका बेहद बेहतर है। तो चलिए आपको इसके फीचर्स और इसके प्राइज के बारे में जानकारी देते हैं। 

रेडमी K50 में मिलेंगे ये फीचर्स 

– 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा 

– 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट को करेगा सपोर्ट

– डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए मिलेगा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास

– मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट

–  इसमें आपको 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी

– बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा 

– इतना ही नहीं इसमें 5,500 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट-चार्जिंग भी है

– यह आपको 28,700 रुपये की कीमत पर मिलेगा 

Redmi K50 Pro स्पेसिफिकेशन 

– 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है 

– यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगा 

–  ये मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC द्वारा संचालित है

– इसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया 

– इसके ट्रिपल रियर कैमरा में OIS के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8 एमपी अल्ट्रावाइड शूटर और 2 एमपी मैक्रो सेंसर भी 

– साथ ही सेल्फी के लिए MP कैमरा है

–  हैंडसेट में 120W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है

– इसकी कीमत 35,850 रुपये निर्धारित की गई 

Related Topics

Related News

More Loader